फ्यूल सरचार्ज के विरोध में दी एसएसआई एसोसियेशन ने बुलाई आपात बैठक

0
72

कोटा। जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा हर बिल में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर पुराना बकाया निकाल कर करोड़ों रुपयो की राशि वर्तमान बिलों में जोड़कर लगाई गयी है, जो अवैधानिक है। दी एसएसआई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द राम मितल, सलाहकार बोर्ड के निदेशक अशोक माहेश्वरी, अध्यक्ष अमित सिंघल, सचिव अक्षय सिंह ने बताया कि इसके विरोध स्वरूप दी एसोसियेशन ने 10 मई को प्रातः 11 बजे पुरुषार्थ भवन मे आपतकालीन बैठक बुलाई है।

उन्होंने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा फ्यूल सरचार्ज के नाम पर जो राशि वर्तमान बिलों में लगाकर भेजी गई है, वह पूर्णतया अवैधानिक है। इसका कोटा का समस्त व्यापार एवं उद्योग जगत पुरजोर विरोध करता है। अगर इसे शीघ्र ही वापस नहीं लिया गया तो व्यापारियों और उद्यमियों को इसके लिए आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने सभी उद्यमियों से इस आपातकालीन बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।