फल एवं मसाला बगीचे की स्थापना के लिए राजस्थान के किसानों को मिलेगा अनुदान

0
418

जयपुर। राजस्थान के किसानों को फल एवं मसाला बगीचे की स्थापना पर अनुदान मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुदान के लिए 23.79 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय से किसानों को फल एवं मसाला बगीचे लगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

वर्ष 2023-24 में 7609 हैक्टेयर क्षेत्र में फल बगीचे के लिए 22.40 करोड़ रुपए तथा 2527 हैक्टेयर क्षेत्र में मसाला बगीचे के लिए 1.39 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसमें 17.24 करोड़ रुपए की राशि राज्य कृषक कल्याण कोष एवं 6.55 करोड़ रुपए की राशि राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से वहन की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में बजट में घोषणा की गई थी।

कहां करें आवेदन
राजस्थान में सब्सिडी पाने के इच्छुक किसान अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र या पिर राज किसान साथी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते वक्त किसान के पास खुद की खेती योग्य जमीन और जमाबंदी, जन आधार कार्ड, बिजली का बिल, बैंक पासबुक की कापी और राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।