फरवरी में 40 हजार से अधिक बेटिकट यात्रियों से 1.90 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला

0
39

पिछले 11 महीनों में कोटा रेल मंडल ने 24.82 करोड़ एक जुर्माना वसूल किया

कोटा। मंडल के वाणिज्य विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के ग्यारह महीनों में अप्रैल से फरवरी तक टिकट जांच के दौरान पकड़े गए 4 लाख मामलों में 24.82 करोड़ रुपये वसूल किये। इनमें बिना टिकट के 1.80 लाख मामले, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 2.2 लाख मामले एवं बिना बुक गये सामान के 445 मामले शामिल हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि केवल फरवरी में 40,423 मामले पकड़े गए, जिनमें बिना टिकट 12,889 मामले, अनुचित यात्रा 27,441 और बिना बुक वाले 93 मामले शामिल हैं। केवल फरवरी माह में टिकट चेकिंग से कुल 1.90 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया।