पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स 269 अंक उछल कर 36076 पर बंद

731

नई दिल्ली। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से शुक्रवार को शेयर बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली। बैंकिंग और फार्मा स्टॉक्स में खरीददारी के चलते सेंसेक्स 269 अंक मजबूत होकर 36076 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 79 अंकों की बढ़त के साथ 10860 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले रुपए में मजबूती से भी मार्केट को खासा सपोर्ट मिला।

ये हैं टॉप गेनर
निफ्टी 50 की बात करें तो 4 फीसदी की मजबूती के साथ टाइटन टॉप गेनर रही। वहीं सन फार्मा 3.42 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) 3.21 फीसदी, ज़ी एंटरटेनमेंट 2.16 फीसदी, यस बैंक 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

फार्मा स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी
बाजार को बैंकिंग और फार्मा स्टॉक्स में खरीददारी से अच्छा सपोर्ट मिला। निफ्टी बैंक में 1 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.52 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.45 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.80 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.68 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।