नीचे दाम पर लिवाली होने से सोयाबीन के भाव में 100 रुपए क्विंटल की तेजी

0
68

नई दिल्ली। जनवरी में विदेशों से सोयाबीन तेल के आयात में भारी बढ़ोत्तरी होने के कारण सोयाबीन का प्लांट डिलीवरी मूल्य नरम पड़ गया था मगर 2 से 8 फरवरी सप्ताह के दौरान नीचे दाम पर लिवाली होने से इसके मूल्य में 100 रुपए प्रति क्विंटल तक का सुधार दर्ज किया गया। सोयामील का निर्यात प्रदर्शन भी अच्छा रहा।

मध्य प्रदेश: समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान मध्य प्रदेश में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी मूल्य में 75-100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही लेकिन कारोबार ज्यादा सक्रिय नहीं रहा। कई प्लांटों ने एक या दो दिन ही खरीदारी की। कीमतों में कुछ सुधार आने के बावजूद सोयाबीन का भाव सरकारी समर्थन मूल्य के आसपास ही रहा।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में भी लगभग यही स्थिति देखी गई। वहां प्लांट डिलीवरी भाव 30-50 रुपए प्रति क्विंटल सुधरा जबकि कुछ प्लांटों में दाम 75-100 रुपए तक तेज देखा गया। कीमतों का स्तर 4650/4750 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रहा। राजस्थान के कोटा में सोयाबीन का प्लांट डिलीवरी मूल्य 50-100 रुपए की वृद्धि के साथ 4650/4900 रुपए प्रति क्विंटल के बीच पहुंच गया।

सोया तेल: सोयाबीन का भाव सुधरने से रिफाइंड सोया तेल के दाम में भी बढ़ोत्तरी हुई। मध्य प्रदेश के देवास, इटारसी, मंदसौर, पीथमपुर एवं उज्जैन की कुछ इकाइयों में रिफाइंड सोया तेल का भाव 11 से 38 रुपए प्रति 10 किलो तक ऊंचा रहा। पीथमपुर के एक प्लांट में दाम 38 रुपए बढ़कर 910 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया।

महाराष्ट्र: महराष्ट्र में सोया रिफाइंड तेल के दाम में 10 से 25 रुपए तक की वृद्धि हुई। कोटा में भी यह 20 रुपए बढ़कर 910 रुपए पर पहुंचा। मुम्बई में 20 रुपए तथा कांडला में 15 रुपए का सुधार रहा मगर हल्दिया में 13 रुपए की नरमी रही। सोलापुर में भाव 25 रुपए बढ़कर 890 रुपए प्रति 10 किलो हो गया।

आवक: प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में 2 फरवरी को 3.00 लाख बोरी, 3 फरवरी को 2.20 लाख बोरी, 5 फरवरी को 2.75 लाख बोरी, 6 फरवरी को भी 2.75 लाख बोरी, 7 फरवरी को 2.60 लाख बोरी तथा 8 फरवरी को 3.40 लाख बोरी सोयाबीन की आवक हुई। ज्ञात हो कि सोयाबीन की प्रत्येक बोरी 100 किलो या 1 क्विंटल की होती है।