निवेश: रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज की शेयर मार्केट में एंट्री, 104 रुपये पर हुआ लिस्ट

0
170

नई दिल्ली। रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management) के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने वाले निवेशकों का आज इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री मारी है। एनएसई में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट 10 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 104 रुपये पर लिस्ट हुई है। बता दें, कंपनी के आईपीओ इश्यू प्राइस 94 रुपये था।

बीएसई में आज कंपनी के शेयरों का इंट्रा-डे हाई 108.45 रुपये है। सुबह करीब 10.10 मिनट पर कंपनी के शेयर 8.51% की तेजी के साथ 102 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के आईपीओ का आखिरी दिन 53 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था। 1,45,98,150 शेयरों पर 2.72,29,925 बोलियां प्राप्त हुईं थी।

रेडिएंट की भारत में रिटेल कैश मैनेजमेंट सेगमेंट में मजबूत पकड़ है। 31 मार्च, 2022 यह आरसीएम सेगमेंट में सबसे बड़े प्लेयर में से एक है। कंपनी 31 जुलाई, 2022 तक 5,388 से अधिक स्थानों पर सेवा देने वाले लगभग 55,513 टचप्वाइंट के साथ सभी जिलों (लक्षद्वीप के अलावा) को कवर करते हुए भारत में 13,044 पिन कोड पर सेवाएं प्रदान करती है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।