निवेशकों में पॉजिटिव रुख से सेंसेक्स 75 अंक तेज, निफ्टी 11,660 के पार

0
1503

नई दिल्ली। कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों की आस में निवेशकों में बने सकारात्मक माहौल के चलते भारतीय शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तेजी के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70 अंकों की तेजी के साथ 38,838 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 22 अंकों की तेजी का सेथ 11,665 अंकों पर खुला। सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स 75 अंकों की तेजी के साथ 38,842 अंकों पर और निफ्टी 24 अंकों की तेजी के साथ 11,668 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में रेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, स्पाइसजेट, प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड, सुजलॉन और पीसी ज्वैलर्स में तेजी का माहौल है। निफ्टी में शुरुआती कारोबार में टीसीएस, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और आईटीसी में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में आरकॉम, अडानी पावर, इंफोसिस लिमिटेड, शारदा कॉरपोरेशन और गुजरात गैस में मंदी का माहौल है। निफ्टी के शुरुआती कारोबार में इंफोसिस, गेल, एचडीएफसी बैंक, जी एंटरटेनमेंट और आईसीआईसीआई बैंक में मंदी का माहौल है।