निवेशकों ने शेयर बाजार से तीन दिन में नौ लाख करोड़ रुपये से अधिक कमाए

0
313

नयी दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति नौ लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुक्रवार को 712.46 अंक यानी 1.25 प्रतिशत उछलकर पिछले तीन महीने के उच्च स्तर 57,570.25 अंक पर बंद हुआ।

पिछले तीन दिनों के दौरान बाजार 2,301.76 अंक यानी 4.16 प्रतिशत बढ़ा है। शेयर बाजार में उछाल के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,03,574.58 करोड़ रुपये बढ़कर 2,66,58,604.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘कंपनियों के बेहतर आय नतीजों और वैश्विक बाजारों में मजबूती के संकेत के बीच घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही।’’