निवेशकों ने दो दिन में गंवाये 3.79 लाख करोड़ रुपये, सेंसेक्स में भारी गिरावट

1084

नई दिल्ली। कंपनियों के तिमाही नतीजों से घबराए निवेशकों ने शुक्रवार को जमकर बिकवाली की। इससे भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 560 अंकों की गिरावट के साथ 38,337 अंकों पर बंद हुआ। दो दिन की गिरावट से बाजार में निवेशकों को 3.79 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 177 अंकों की गिरावट के साथ 11,419 अंकों पर बंद हुआ। 5 जुलाई को पेश किए गए आम बजट के बाद शेयर बाजार में यह दूसरी बड़ी गिरावट है।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में कावेरी सीड कंपनी लिमिटेड 7.35 फीसदी, हटसन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड 5.44 फीसदी, आरकॉम 4.68 फीसदी, जस्ट डायल 4.52 फीसदी, सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड 4.42 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में एनटीपीसी 1.65 फीसदी, टाइटन 0.68 फीसदी, टीसीएस 0.64 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.29 फीसदी, बीपीसीएल 0.13 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में आरबीएल बैंक 13.77 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 12.64 फीसदी, सिएंट लिमिटेड 11.83 फीसदी, ट्राइडेंट लिमिटेड 9.53 फीसदी, हेग 9.38 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में बजाज फाइनेंस 4.43 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.92 फीसदी, आयशर मोटर्स 3.39 फीसदी, गेल 3.31 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।