निजीकरण के खिलाफ बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन आज

759

कोटा। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर केंद्र सरकार के बैंकों के निजीकरण की घोषणा के विरोध में 15 व 16 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल के तहत आज बैंक कर्मी एवं अधिकारी सुबह 11 बजे से शाम 5.15 बजे तक बैंक ऑफ बड़ौदा की झालावाड़ रोड शाखा के सामने धरने पर बैठेंगे। धरने के बाद प्रदर्शन किया जाएगा।

युनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस कोटा संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि आज संसद के सत्र के प्रारंभ के दिन बैंक कर्मी काले मास्क लगाएंगे। 12 व 13 मार्च को बैंक निजीकरण के विरोध में, सामाजिक बैंकिंग जारी रखने तथा जनता की बचत की सुरक्षा की मांग करते हुए बेज धारण कर बैंक कार्य करेंगे।

युनाइटेड फोरम कोटा के सभी बैंक यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक में 15 व 16 मार्च की बैंक हड़ताल को सफल बनाने का निश्चय किया गया है। बैंक अधिकारी नेता आरके जैन, प्रमोद माथुर, अरविंद मीणा, आईएल मीणा, छोटू लाल मीणा एवं बैंक कर्मी नेता ललित गुप्ता, शाहिद, डीएस साहू, आरबी मालव, प्रकाश गुनसारा, अनिल ऐरन, डीके गुप्ता, नरेन्द्र सिंह, हेमराज सिंह गौड़ ने निजीकरण के दुष्प्रभाव आम जन तक पहुंचाने पर जोर दिया।