निचले स्तर से उबरा सेंसेक्स, निवेशकों की पूंजी 3.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

791

नयी दिल्ली। बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 3.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। हालांकि, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी, जिसकी वजह से करीब 45 मिनट तक कारोबार बंद करना पड़ा। दिन के कारोबार में सेंसेक्स निचले स्तर से 5,380 अंक सुधर गया।

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 30,000 अंक से नीचे 29,388.97 अंक तक गिर गया था। लेकिन कारोबार की समाप्ति पर अंत में यह 1,325.34 अंक या 4.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,103.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,55,590.19 करोड़ रुपये बढ़कर 1,29,26,242.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बृहस्पतिवार को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,25,70,652.63 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले शुरुआती कारोबार में गिरावट आने पर बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गया। दलाल पथ पर मचे हाहाकार के बीच सुबह के कारोबार में BSEकी सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 12,92,479.88 करोड़ रुपये घटकर 1,12,78,172.75 करोड़ रुपये रह गया था।