नवाब मल‍िक के वानखेड़े के खिलाफ ट्वीट द्वेष से प्रेरित: बाम्बे हाई कोर्ट

0
290

मुंबई। पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पिछले काफी दिनों से नवाब मल‍िक लगभग हर दिन समीर वानखेड़े को लेकर कोई ना कोई खुलासा करते हुए नजर आते हैं। अब बाम्बे हाईकोर्ट ने नवाब मलिक को बड़ा झटका द‍िया है।

बाम्बे हाईकोर्ट का कहना है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के ट्वीट द्वेष से प्रेरित थे। कोर्ट का कहना है कि मंत्री वानखेड़े और परिवार के खिलाफ कोई बयान उचित सत्यापन के बाद ही दे सकते हैं।

फिर किया नवाब मल‍िक ने हमला
आज नवाब मलिक ने एक बार फिर से वानखेड़े को लेकर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने एक फोटो शेयर कर दावा किया है कि यह फोटो वानखेड़े के निकाह की है। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन दिया है, ‘निकाह नामा पर साइन करते हुए समीर दाऊद वानखेड़े की तस्वीर।’ इसके साथ उन्होंने समीर वानखेड़े के निकाह नामा की फोटो भी शेयर की है। एक अन्य ट्वीट में मलिक ने लिखा- कबूल है, कबूल है, कबूल है… यह क्या किया तूने समीर दाऊद वानखेड़े।

ज्ञात हो क‍ि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि समीर वास्‍तव में मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करने के ल‍िए फर्जी दस्‍तावेज के आधार पर अनुसूचित जाति (एससी) कैटेगरी में नौकरी हासिल की है। उधर, समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और उनकी बहन यास्‍मीन नवाब मलिक के खिलाफ उनके, उनके परिवार और उनकी जाति को लेकर कथित तौर पर ‘झूठी एवं अपमानजनक’ टिप्पणी करने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं।