रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की आवक 3000 बोरी की रही। लिवाली निकलने से धनिया 100 रुपये क्विंटल उछल गया।कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत से ही 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ खुले जो बाद में उतार-चढ़ाव के बाद 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी पर बंद हुए। मुख्यतः हल्के चालू बादामी ईगल व पुराने मालो में तेजी रही।
हालांकि कुछ बढ़िया क्वालिटी के माल कल के भावों पर भी बिकते दिखाई दिए। हल्के चालू व पुराने डंकी टाइप के माल 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिके। आखिर में अच्छे ईगल व बादामी मालों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। ऑल-ऑवर पूरे बाजार का विश्लेषण किया जाए तो धनिये के भाव में100 रुपये प्रति क्विंटल की पक्की तेजी बनी रही। मंडी में धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी 7000 से 7400 धनिया ईगल 7450 से 7850 धनिया स्कूटर 7900 से 8300 धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 8500 से 9500 धनिया बेस्ट ग्रीन 10000 से 12000 धनिया पुराना ओल्ड 6700 से 7700 रुपये प्रति क्विंटल।