नई मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़का

625

मुंबई।शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई। सेंसेक्स 98.66 अंक (0.27%) की गिरावट के साथ 36,035.65 पर खुला, जबकि निफ्टी 49.05 अंक (0.45%) कमजोर होकर 10,820.45 पर खुला। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 106.69 अंक गिरकर 36,134.31 और निफ्टी 14.25 अंक घटकर 10,869.50 पर बंद हुआ था।

विशेषज्ञों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में फिर से तेजी आने और रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम आने से पहले निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहा है, जिससे बाजार में नकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका-चीन के व्यापार तनाव को लेकर छायी अनिश्चिता से वैश्विक बाजारों में कमजोर संकेत का असर भी घरेलू बाजार पर पड़ा है।

सुबह 9:35 बजे सेंसेक्स में गिरावट 227 अंकों तक पहुंच गई थी तो निफ्टी 10800 से नीचे चला गया। सेंसेक्स पर ओएनजीसी, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और स्टेट बैंक को छोड़कर बाकी सभी शेयरों में गिरावट दिखी।

वहीं, निफ्टी की बात करें तो आईओसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, बीपीसीएल, ओनजीसी के शेयरों में वृद्धि थी तो इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनैंस, हिंडालको, टाटा मोटर्स, टाइटन, जेसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई।