द कश्मीर फाइल्स फिल्म नहीं फैक्ट है, बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू ने कहा

151

मुंबई। बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के बारे में कहा कि उन्हें नहीं पता कि फिल्म का बिजनेस किस वजह से ऊपर जा रहा है लेकिन एक बात सच है कि फिल्म बिजनेस कर रही है। तापसी पन्नू ने कहा, ‘मैं आंकड़े देख रही हूं। वजह कुछ भी हो, अब ये जैसे भी हुआ है, फैक्ट ये है कि ये हुआ है।’ बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी 1990 में कश्मीरों पंडितों के नरसंहार को दिखाती है। फिल्म को बनाने के पीछे कड़ी रिसर्च लगी है और ये बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है।

तापसी पन्नू ने इस फिल्म के बारे में कहा, ‘अगर एक छोटी फिल्म इस तरह के आंकड़े पेश कर सकती है तो ये बुरी फिल्म नहीं हो सकती, आप लोगों के इंटेंशन पर सवाल उठा सकते हैं, उसके अर्थ और बाकी चीजों पर सवाल उठा सकते हैं। ये सब चीजें सब्जेक्टिव हैं। आपके पास ओपिनियन रखने का अधिकार है। चलिए सहमत या असहमत हो लीजिए।’

शो बिजनेस पर जिस तरह का प्रेशर लगातार आ रहा है। इस बारे में पूछे जाने पर तापसी पन्नू ने कहा, ‘कई बार चीजें आपके टैलेंट से कहीं आगे चली जाती हैं। उस तरह की स्थिति में होना बहुत कठिन है, जब आपको हर किसी की डायनिंग टेबल पर डिसकस किया जा रहा है। हर घर के लोगों की कसौटी पर सही साबित होना क्योंकि ये तय करतता है कि आपका करियर कितना लंबा चलने वाला है।’

तापसी पन्नू ने कहा, ‘ये मानसिक तौर पर आपको बहुत थकाने वाला काम है क्योंकि मेरी सक्सेस या फैल्योर दूसरे लोगों के हाथ में है। मुझे बुरे वक्त में रहने की इजाजत नहीं है। मुझे हमेशा खुश रहने और आसपास जो कुछ भी हो रहा है, उसे स्वीकार करने की उम्मीद की जाती है।’ तापसी ने कहा कि उन्होंने इसे स्वीकार करना सीख लिया है क्योंकि इस पेशे में रहने के लिए एक कीमत चुकानी पड़ती है क्योंकि उन्हें कैमरे के सामने रहने में मजा आता है।