देश-विदेश के पब्लिक एवं प्राइवेट सेक्टर में सीएमए की डिमांड बढ़ी

330

कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-कोटा चैप्टर की ओर से ‘अपॉरचुनिटी फॉर सीएमए ऑफ्टर कोविड पर रविवार को एक सेमिनार का आयोजन सीएमए भवन में किया गया।

सेमिनार संयोजक सीएमए जय बंसल ने कार्येक्रम का संचालन किया।वेलकम स्पीच सीएमए कोटा चैप्टर के चेयरमैन सीएमए अशोक जैथलिया ने दी। इस अवसर पर प्रोफेशनल डेवलपमेन्ट कमेटी चेयरमैन सीएमए एसएन मित्तल ने सीएमए की अपॉर्च्युनिटी के बारे में बताया।

मुख्य वक्ता सीएमए जगदीश सारदा ने कोविड के बाद सीएमए की अपॉर्च्युनिटी के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया की सीएमए की कॉस्ट ऑडिट के अलावा प्रोडक्ट कॉस्ट कम करने, जीएसटी, बैंक ऑडिट, वैल्यूएशन, इंसोल्वेंसी, एजुकेशन इत्यादि में महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने बताया कि देश-विदेश के पब्लिक एवं प्राइवेट सेक्टर में सीएमए की डिमांड बढ़ी है। कोविड के बाद सीएमए के रोल एवं रेस्पांसिबिलिटी में बढ़ोतरी हुई है। कार्य्रकम के अंत मे कोटा चैप्टर सेक्रेटरी सीएमए आकाश अग्रवाल ने सभी पार्टिसिपेंट्स, अतिथियों एवं चैप्टर के सभी टीम मेम्बर्स को कार्यक्रम की सफलता के लिये धन्यवाद दिया।