देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या में 0.74 फीसदी की बढ़ोतरी

733

नई दिल्ली। डाटा खपत में विस्फोटक वृद्धि के बीच अगस्त, 2018 तक देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या जुलाई के मुकाबले 0.74 फीसदी बढ़कर 46.36 करोड़ तक पहुंच गई है। दूरसंचार विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जुलाई में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या 46.02 करोड़ थी।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में टेलीफोन की कुल संख्या जुलाई की तुलना में 97.3 लाख बढ़कर 1.19 अरब पहुंच गई है। इसमें तार वाले फोन कनेक्शन की संख्या करीब पहले जैसी ही है। वहीं, तार रहित कनेक्शन की संख्या 0.84 फीसदी बढ़कर 1.16 अरब हो गई है।

मुंबई में सर्वाधिक वृद्धि : टेलीफोन कनेक्शन की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि मुंबई (19,35,854) में देखी गई। इस मामले में बिहार (10,26,007) दूसरे और मध्यप्रदेश (9,61,251) तीसरे नंबर पर है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने के मुकाबले अगस्त में टेलीफोन कनेक्शन में 1,72,445 की गिरावट आई है। वहीं, कुल कनेक्शन में तार रहित सेगमेंट की हिस्सेदारी 98.13 फीसदी तक है, जबकि तार वाले टेलीफोन की हिस्सेदारी 1.87 फीसदी ही रह गई है।

टेलीफोन कनेक्शन मामले में यूपी शीर्ष पर
अगस्त, 2018 तक कुल टेलीफोन कनेक्शन में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की हिस्सेदारी 11.12 फीसदी, जबकि निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 88.88 फीसदी है। कुल टेलीफोन कनेक्शन के मामले में उत्तर प्रदेश (पूर्वी) 8.62 फीसदी के साथ शीर्ष पर है।

महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 8.12 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 7.40 फीसदी, बिहार में 7.38 फीसदी, तमिलनाडु में 7.05 फीसदी है। कुल टेलीफोन कनेक्शन में इन पांच क्षेत्रों की हिस्सेदारी 38.57 फीसदी है।