देश भर में अब एक ही कार्ड से कर सकेंगे रेल व बस का सफर

864

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए वन नेशन वन कार्ड पॉलिसी जल्‍द लाएगी सरकार

नई‍ दिल्‍ली। भारत में जल्‍द ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ‘वन नेशन-वन कार्ड’ पॉलिसी लॉन्‍च की जाएगी। नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत ने कहा कि इस कार्ड का इस्‍तेमाल ट्रांसपोर्ट के अलग-अलग मोड में किया जा सकेगा।

कांत नीति आयोग और इंडस्‍ट्री बॉडी सीआईआई के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित फ्यूचर मोबिलिटी समिट 2018 को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि मोबिलिटी मार्केट में कई तरह के चेंज आने की उम्‍मीद है।

ऐसे में यह उम्‍मीद यह है कि बैटरी स्‍टोरेज स्‍पेस की वजह से मोबिलिटी मार्केट के सामने रुकावटें खड़ी हो सकती है, जिससे लगभग 300 बिलियन डॉलर के अवसर पैदा होने वाले हैं। स्‍टोरेज बैटरी इंडस्‍ट्री को मोबिलिटी इंडस्‍ट्री की फ्यूचर डिमांड को पूरा करने की तैयारी करनी होगी और रिन्‍यूएबल एनर्जी इंडस्‍ट्री द्वारा इस्‍तेमाल में लाई जाने वाली बैटरी की भी काफी डिमांड होगी।

GDP में ट्रांसपोर्टेशन की हिस्‍सेदारी 4 फीसदी
अमिताभ कांत ने कहा कि ट्रांसपोर्टेशन सेक्‍टर किसी भी इकोनॉमी के डेवलपमेंट की रीढ़ की हड्डी है, खासकर घनी आबादी वाले भारत जैसे देश के लिए ट्रांसपोर्टेशन सेक्‍टर का डेवलपमेंट बेहद जरूरी है।

भारत की GDP में रोड ट्रांसपोर्टेशन सेक्‍टर की हिस्‍सेदारी 4 फीसदी है, जो कि लगभग पूरी तरह पेट्रोल-डीजल जैसे फोसिल फ्यूल पर निर्भर है। ऐसे समय में जब पूरे देश में एयर क्‍वालिटी खराब हो रही है और क्‍लाइमट चेंज के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

ऑयल इम्‍पोर्ट बिल लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में, मो‍बिलिटी के विकास को लेकर कंफ्यूजन बढ़ रहा है। इसलिए यह जरूरी हो गया है कि फ्यूल के वैकिल्‍पक स्‍त्रोतों की तलाश की जाए और उनका इस्‍तेमाल बढ़ाया ।