दिल्ली सर्राफा/ हाजिर एवं वायदा बाजार में सोना-चांदी तेज

0
626

नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 17 रुपये की मामूली तेजी के साथ 48,257 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में भाव 48,240 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 28 रुपये की साधारण तेजी के साथ 59,513 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 59,485 रुपये प्रति किग्रा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में सुधार से दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने में 17 रुपये की मामूली तेजी आई ।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

पटेल ने कहा, ‘‘छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में सोने में कुछ सुधार आया। ‘थैंक्स गिविंग’ उत्सव के मौके पर अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बंद थे। वहां कोविड-19 के टीके के संदर्भ में हुई प्रगति और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपना लिया।’’

सोना वायदा 227 रुपए, चांदी वायदा 273 रुपए उछला
बुधवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में तेजी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 227 रुपए बढ़कर 48,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी मजबूत मांग के चलते 273 रुपए बढ़कर 60,116 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 227 रुपए या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,740 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 3,003 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.49% की बढ़त के साथ 1,820 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 273 रुपए या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,116 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 8,577 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 0.40% की बढ़त के साथ 23.54 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा थी।