दिल्ली सर्राफा/ सोना और सस्ता, चांदी 1955 रुपये सस्ती, जानें आज के भाव

526

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के दाम (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक बाजार में कीमतों में गिरावट के बाद दिल्ली में सोना 232 रुपये की गिरावट के साथ 47,387 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। आज के कारोबार में चांदी में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी 1,955 रुपये कम होकर 67,605 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबार में यह 69,560 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने कहा, मजबूत कीमतों और इक्विटी सूचकांकों में तेजी के कारण सोने की कीमतों पर दबाव है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,835 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 26.78 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर सपाट रही।

सोना वायदा: वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 65 रुपये की तेजी के साथ 47,890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 65 रुपये यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 47,890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,392 लॉट के लिये कारोबार शामिल रहा।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, कारोबारियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.22 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,837.40 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

मंगलवार को 24 कैरेट सोने के भाव में 208 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत गिरकर 48537 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई। जबकि 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 48343 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई और 22 कैरेट वाले सोने का भाव गिरकर 44460 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 36403 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा है।

चांदी वायदा: मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 784 रुपये की तेजी के साथ 68,325 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 784 रुपये यानी 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,325 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 12,838 लॉट के लिये कारोबार हुआ।