दिल्ली बाजार : हाफेड की सरसों बिकवाली से तेल-तिलहन में नरमी

835

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में सामान्य कारोबारी रुख होने के बीच सहकारी संस्था हाफेड द्वारा सरसों बिकवाली से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शनिवार को खाद्य तेलों के भाव में नरमी का रुख रहा। दूसरी तरफ विदेशों से आयातित खाद्य तेल के दाम स्थिर रहे। व्यापारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि बाजार में सोयाबीन, सरसों और मूंगफली तीनों तिलहन के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बोले जा रहे हैं।

देश में खाद्य तेलों का उत्पादन उनकी मांग के मुकाबले कम है लेकिन सोयाबीन और पॉमोलिन तेल का घटे भाव पर विदेशों से आयात जारी रहने से घरेलू तेल- तिलहन के दाम समर्थन मूल्य तक नहीं पहुंच पाते हैं। व्यापारिक सूत्रों के मुताबिक नेफेड ने तो सरसों बिक्री रोक दी है लेकिन अब हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन महासंघ लिमिटेड (हाफेड) की सरसों की बिक्री से बाजार नरमी में रहा। इसकी वजह से ज्यादातर खाद्य तेलों के दाम 10 से 20 रुपये तक नीचे बोले गये। थोक बाजार में तिलहन, खाद्य- अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे-

(भाव रुपये प्रति क्विंटल) सरसों – 4,090 – 4,115 रुपये मूंगफली – 4,300 – 4,420 रुपये वनस्पति घी- 900 – 1,150 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,980 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,750 – 1,795 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,360 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 1,250 – 1,580 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,470 – 1,620 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलीवरी- 10,300 – 15,800 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली- 8,200 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर- 8,040 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,100 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 5,700 रुपये बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 7,420 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,170 रुपये पामोलीन कांडला- 6,500 रुपये अलसी- 8,900 रुपये अरंडी- 10,500 – 11,000 रुपये नीम- 8,100- 8,800 रुपये मक्का खल- 3,600 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,600- 3,690 रुपये प्रति क्विंटल।