दिल्ली बाजार/ सरसों, सोयाबीन तेल, सीपीओ और पामोलीन में गिरावट

0
255

नयी दिल्ली। विदेशों में गिरावट के रुख के बीच शनिवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तेल, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली। बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्ववत बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में शुक्रवार को 3.8 प्रतिशत की गिरावट थी जबकि कल रात को शिकॉगो एक्सचेंज पौने (0.75) प्रतिशत कमजोर बंद हुआ था। देश के ज्यादातर बाजार ‘भाई दूज’ के मौके पर शनिवार को बंद थे। हालांकि, दिल्ली में आधे बाजार बंद थे, जबकि बाकी खुले हुए थे।

सूत्रों ने कहा कि पामोलीन तेल के भाव से सोयाबीन रिफाइंड और सूरजमुखी तेल करीब 5-6 रुपये लीटर सस्ता बैठता है और पामोलीन के महंगा होने से इसकी मांग में कमी आई है जिस वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल में गिरावट आई है। इसके अलावा विदेशों में बाजार के टूटने से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई जबकि सोयाबीन दाना और लूज के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि सरसों की उपलब्धता और मांग कम होने से सरसों तेल तिलहन के भाव भी हानि का रुख प्रदर्शित करते बंद हुए। सरसों की उपलब्धता कम होने की वजह से देश में लगभग 83 प्रतिशत सरसों पेराई मिलें बंद हो चुकी हैं। बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,970 – 8,995 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 6,050 – 6,135 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,005 – 2,130 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 17,800 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,685 -2,725 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,760 – 2,870 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,500 – 18,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,400 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,000 सीपीओ एक्स-कांडला- 11,200 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,800 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,650 (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन दाना 5,475 – 5,575, सोयाबीन लूज 5,275 – 5,375 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) 3,825 रुपये प्रति क्विंटल ।