दिल्ली बाजार/ सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला सहित सभी खाद्य तेलों में गिरावट

0
143

नयी दिल्ली। विदेशों में तेल-तिलहन के दाम टूटने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को देशी एवं आयातित सहित लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव पर दबाव रहा तथा सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला तेल सहित कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल में गिरावट आई। बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज सोमवार को बंद है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में कारोबार के रुख का देर रात में पता चलेगा।

सूत्रों ने कहा कि पिछले साल नवंबर के दौरान मंडियों में कपास की आवक 2-2.25 लाख गांठ की थी जो घटकर इस बार लगभग एक लाख गांठ रह गई है। उक्त अवधि के दौरान पिछले साल पांच लाख गांठ कपास का निर्यात हुआ था जो इस बार घटकर लगभग एक लाख गांठ रह गया है। यानी किसान सस्ते में अपनी उपज बेचने से बचते हुए कम मात्रा में बाजार में अपनी फसल ला रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पशु चारे की सबसे अधिक मांग को पूरा करने में बिनौला खल का योगदान होता है।

उन्होंने कहा कि किसान इस बार सोयाबीन बीज की महंगे में खरीद करने को बाध्य हुए थे। किसानों ने सोयाबीन बीज की खरीद लगभग 11,000 प्रति क्विंटल के आसपास की। अब जब फसल बाजार में बिकने को आई है तो यही दाम वायदा कारोबार में 5,400-5,500 रुपये क्विंटल कर दिया गया है। अब महंगे दाम में बीज खरीद करने वाले किसान करें तो क्या करें क्योंकि मौजूदा दाम वैसे तो न्यूनतम समर्थन मूल्य से अघिक है पर बीज की खरीद भाव के मुकाबले इसके बाजार में दाम आधे रह गये हैं। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,175-7,225 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,410-6,470 रुपये प्रति क्विंटल।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,750 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,395-2,660 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,190-2,320 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,250-2,375 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,150 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,525-5,625 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 5,335-5,385 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।