दिल्ली बाजार/ वायदा एवं हाजिर में सरसों के भाव गिरे, तेल में तेजी

994

नयी दिल्ली। तेल तिलहन बाजार में इन दिनों अजीब नजारा देखने को मिल रहा है। सरसों में लगातार नरमी का रुख बना हुआ है जबकि खाद्य तेलों में भाव अपेक्षाकृत ऊंचे बने हुये हैं। वायदा बाजार में सरसों लगातार नीचे बोली जा रही है जबकि आयातित कच्चा पॉम तेल मजबूत बना हुआ है। बाजार को मूल्य समर्थन देने वाली संस्था नेफेड भी घटे भाव पर सरसों की बिकवाली कर रही है।

बाजार सूत्रों के अनुसार सरकार ने रबी मौसम के लिये सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,425 रुपये क्विंटल तय किया गया है लेकिन वायदा कारोबार में अप्रैल डिलिवरी भाव 4025 रुपये क्विंटल पर बोला जा रहा है। फरवरी डिलिवरी भाव 4045 रुपये के आसपास चल रहा है। स्थानीय थोक बाजार में सरसों 4,330 से 4,355 रुपये क्विंटल के दायरे में बोली गई। ये भाव मंडी शुल्क, भाड़ा और दूसरे खर्चे मिलाकर हैं।

इस लिहाज से वास्तविक प्राप्ति 3,800 रुपये क्विंटल के दायरे में रह जाती है। दूसरी तरफ खाद्य तेलों में मजबूती बरकरार है। पिछले साल फरवरी में क्रूड पॉम तेल का भाव जहां 5,650 रुपये के आसपास चल रहा था वहीं इस समय यह 7,400 रुपये पर बोला जा रहा है। जनवरी में एक समय यह 8,700 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया था। इसी प्रकार सरसों मिल डिलिवरी दादरी का भाव एक साल पहले 8,240 रुपये के आसपास था जबकि सोमवार को यह 8,500 रुपये क्विंटल पर बोला गया।

व्यापारियों के मुताबिक नेफेड भी बाजार को समर्थन देने के बजाय घटे भाव पर सरसों की बिकवाली कर रहा है। कारोबारियों को इस बात को लेकर हैरानी है कि सरकार द्वारा रबी मौसम के लिये सरसों का 4,425 रुपये क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किये जाने के बावजूद वायदा बाजार में लगातार भाव नीचे बोले जा रहे हैं। भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,330 – 4,355 रुपये। मूंगफली – 4,445 – 4,480 रुपये। वनस्पति घी- 1,005 – 1,290 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,050 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,800 – 1,845 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 8,500 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,350 – 1,500 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,375 – 1,520 रुपये प्रति टिन।

तेल तिल मिल डिलिवरी- 10,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,100 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,900 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,050 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,400 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,850 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,900 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,050 रुपये (बिना जीएसटी के)। नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,150- 4,200, लूज में 4,000-4,100 रुपये। मक्का खल- 3,500 रुपये।