दशहरा मेले का उद्घाटन कल कृषि मंत्री सैनी करेंगे

889

कोटा। नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 124 वे राष्ट्रीय महिला दशहरा का उद्घाटन समारोह गुरुवार को होगा।
मेला आयोजन समिति अध्यक्ष राम मोहन मित्रा बाबला ने बताया कि शाम 5:00 बजे दशहरा मैदान स्थित श्री राम रंगमंच पर  मुख्य अतिथि कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी करेंगे। अध्यक्षता सांसद ओम बिरला करेंगे।

विधायक भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, संदीप शर्मा, चंद्रकांता मेघवाल, हीरालाल नागर, विद्याशंकर नंदवाना, यूआईटी अध्यक्ष राम कुमार मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके बाद रात 9 बजे से रामलीला होगी।

मेला समिति की बैठक में आज फाइनल होंगे कलाकार
मेला दशहरा 2017 में होने वाले कार्यक्रमों में कौन कलाकार प्रस्तुतियां देंगे? किस इवेंट कंपनी को काम मिलेगा? सहित कई बिंदुओं पर चर्चा करके इन का फाइनल बुधवार को होने वाली मेला समिति की बैठक में होगा।

अतिरिक्त मेला प्रभारी व निगम के एसी प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि बैठक निगम के प्रशासनिक भवन में सुबह 11 बजे होगी। बैठक में मेला समिति पदाधिकारी, महापौर महेश विजय, उपमहापौर सुनीता व्यास, आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल सहित निगम के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

शर्मा ने बताया कि मंगलवार को साउंड, टेंट व अन्य टेंडर खोले गए हैं। बुधवार को होने वाली बैठक में मेले में होने वाले कार्यक्रम सिने संध्या, गजल संध्या, भजन संध्या व अन्य प्रमुख कार्यक्रमों में आने वाले कलाकारों के नाम फाइनल होंगे।

देर रात तक जनप्रतिनिधियों को न्योता
उधर, मेला प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सांवरिया ने बताया कि मंगलवार देर रात तक महापोर महेश विजय, मेला समिति अध्यक्ष राम मोहन मित्रा बाबला व पदाधिकारी कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण व लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले पार्षदों व अन्य जनप्रतिनिधियों के घर पहुंचे और उन्हें सपरिवार मेले में आने का न्योता दिया।

मित्रा ने बताया कि इस बार मेले में सभी की भागीदारी रहे और सभी सपरिवार हाड़ोती के इस लोकउत्सव मे शामिल हो जेसके लिए घर-घर निमंत्रण दे रहे है।

कलश यात्रा आज
मेला आयोजन समिति सदस्य मोनू कुमारी ने बताया कि प्रेमनगर द्वितीय वार्ड 30 चौथ माता चोक में राम कथा का आयोजन 21 सितम्बर से होगा। जिसकी कलश यात्रा बुधवार सुबह 9 बजे कंसुवा के शिव मंदिर से शुरु होगी, जो विभिन्न मार्गों से होकर चौथ माता चोक प्रेमनगर द्वितीय पहुँचेगी।