तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 38,343 एवं निफ्टी 11,526 के पार

800

नई दिल्ली।कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक बीएसई 108.64 अंक (0.23) चढ़कर 38,132.96 पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 47 अंक (0.41) मजबूत होकर 11,473.85 के साथ खुला।

9.27 बजे तक सेंसेक्स (बीएसई) पर 26 शेयरों में लिवाली जबकि 5 शेयरों में बिकवाली चल रही थी। वहीं निफ्टी में इस समय तक 37 में लिवाली और 13 में बिकवाली चल रही थी। 9.38 मिनट तक सेंसेक्स 319.64 अंक (0.84 फीसदी) अंक की मजबूती के साथ 38,343.96 पर जबकि निफ्टी पर 99.40 अंक (0.87 फीसदी) की मजबूती के साथ 11,526.25 पर कारोबार चल रहा था।

बाजार खुलने के बाद बीएसई पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें पावर ग्रिड (2.60%), कोटक बैंक (1.86%), भारती एयरटेल (1.68%), एक्सिस बैंक (1.62%), एशियन पेंट (1.45%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.37%), एचडीएफसी बैंक (1.35%), इंडसइंड बैंक (1.31%), रिलायंस (1.19%) और यस बैंक (1.12%) शामिल हैं।

बीएसई पर जो शेयर कमजोर रहे, उनमें मारुति (2.65%), सन फार्मा (0.67%), वेदांता (0.60%), एनटीपीसी (0.51%), हिंदुस्तान यूनीलिवर (0.49%), हीरो मोटरकॉर्प (0.12%) और एचसीएल टेक (0.07%) शामिल हैं।

अब बात नैशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (3.97%), कोटक बैंक (2.08%), बीपीसीएल (1.97%), पावर ग्रिड (1.86%) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (1.46%) शामिल हैं। वहीं मारुति के शेयर में 2.12 फीसदी, ग्रासिम के शेयर में 2.04 फीसदी, वेदांता के शेयर में 1.25 फीसदी, एनटीपीसी के शेयर में 1.11 फीसदी और सनफार्मा के शेयर में 0.94 फीसदी की गिरावट देखी गई।