तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 193 अंक उछला, निफ्टी 11,400 के पार

1767

नई दिल्ली। ऑटो, आईटी, एनर्जी सेक्टर में बिकवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ खुले हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 165 अंकों की तेजी के साथ 37920 अंकों पर खुला।

वहीं 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 11,394 अंकों पर खुला। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 193 अंकों की तेजी के साथ 37948 अंकों पर और निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 11405 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स में आईआईएफएल, टाटा स्टील, नवकार कॉरपोरेशन, जय कॉरपोरेशन लिमिटेड, Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड में तेजी का माहौल है। निफ्टी में एनटीपीसी, इंड्सइंड बैंक, भारती एयरटेल, यस बैंक और सनफार्मा में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
सेंसेक्स में SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड, डिश टीवी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड, जस्ट डायल लिमिटेड और सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड में मंदी का माहौल है। निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजी, हीरो मोटोकॉर्प, अल्ट्रा सीमेंट, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक में मंदी का माहौल है।