तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 311अंक उछल कर 38,159 पर

0
1011

नई दिल्ली। शेयर मार्कट की गुरुवार को अच्छी ओपनिंग रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 311 अंकों की बढ़त के साथ 38,159 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 84 अंकों के साथ 11,355 के स्तर पर खुला।

बता दें कि बुधवार को दिनभर के बाद सेंसेक्स 135.09 अंकों की गिरावट के बाद 37847.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के बाद 11271 के स्तर पर बंद हुआ था।

ऐसा रहा शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो सेल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशल, जी एंटरटेनमेंट, भारती एयरटेल और बर्जर पेंट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सिंडिकेट बैंक और एशियन पेंट्स के स्टॉक्स शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आईटी और एनर्जी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, एफएमसीजी और ऑटो शामिल है।