चांदी 450 रुपए उछल कर सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, सोना भी महंगा

0
726

नई दिल्ली/ कोटा। दिवाली और धनतेरस से पहले जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 200 रुपए चमककर 39,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 450 रुपए की छलांग लगाकर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 47,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विदेश में दोनों कीमती धातुओं में रही मामूली गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर नहीं दिखा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.1 प्रतिशत लुढ़ककर 1,490.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1.20 डॉलर चढ़कर 1,498.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

स्थानीय बाजार में सोने-चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए चमककर 39,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,400 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए के भाव पर स्थिर रही।

चांदी हाजिर 450 रुपए की मजबूती के साथ 09 अक्टूबर के बाद के उच्चतम स्तर 47,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 215 रुपए की बढ़त में 45,650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 45500 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38100 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44440 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 38300 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44670 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )