ग्वारगम वायदा कीमतों में 131 रुपये प्रति पांच क्विन्टल की गिरावट

809

नयी दिल्ली। कमजोर निर्यात और घरेलू मांग के कारण हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख की वजह से कारोबारिये अपने सौदों का आकार कम करने में लग गये जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को ग्वारगम की कीमत 131 रुपये की हानि के साथ 8,210 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर निर्यात मांग के कारण हाजिर बाजार में सुस्ती के रुख के अनुरूप कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से यहां वायदा कारोबार में ग्वारगम कीमतों में गिरावट आई। एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 131 रुपये अथवा 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,210 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई जिसमें 10,840 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार ग्वारगम के सर्वाधिक सक्रिय मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 135 रुपये अथवा 1.58 प्रतिशत की हानि के साथ 8,410 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई जिसमें 50,580 लॉट के लिए कारोबार हुआ।