गमला बताएगा कब कैसा महसूस कर रहा है आपका पौधा

0
1336

नई दिल्ली।इंसानों के पास अपनी भावनाओं को दूसरे के सामने व्यक्त करने की क्षमता होती है। आप किस समय कैसा महसूस कर रहे हैं, आसानी से किसी को भी बता सकते हैं, लेकिन जरा उन पौधों का सोचिए जो चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकते।

पेड़ और पौधों को किस समय किस चीज की जरूरत होती है, इसे व्यक्त करना उनके लिए काफी मुश्किल होता है। वे हमारी तरह वर्बली अपनी फीलिंग्स को बयां नहीं कर सकते। उनकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए एक अनोखा डिवाइस लॉन्च किया गया है जिससे आप जान सकेंगे कि वे कब, क्या और कैसा महसूस कर रहे हैं।

बेल्जियम के डिजाइनर विवियन म्यूलर ने एक ऐन्थ्रपमॉर्फिक वास (मानवरूपी गमला) तैयार किया है जिसमें सेंसर लगे हैं। इस स्मार्ट प्लांटर का नाम ‘लुआ’ है। इसमें लगे सेंसर आपके पौधों को जीवित रखने के लिए सॉइल मॉइश्चर, टेंपरेचर और लाइट एक्सपोजर को मेजर कर सकते हैं। इस गमले में 2.4 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जिसमें सेंसर के जरिए पौधों के 15 तरह के इमोशन्स दिखाई देते हैं।

मान लीजिए, अगर आपका पौधा ठंड महसूस कह रहा है तो स्क्रीन पर दांत कड़कड़ाते हुए चेहरा नजर आएगा। ऐसे ही बहुत गर्मी होने पर डिस्प्ले पर पसीना और पर्याप्त पानी मिलने पर डिस्प्ले पर स्माइल करता हुआ चेहरा दिखाई देगा।

जब कभी भी आपके पौधे में पानी ज्यादा हो जाएगा या फिर पौधा डिहाइड्रेटेड महसूस करेगा, तो डिस्प्ले पर आपको जीभ बाहर निकली नजर आएगी। इतना ही नहीं, इस गमले में 15 रियल-टाइम ऐनिमेशन भी दिए गए है।

लुआ प्लांटर मोशन सेंसिंग फीचर के साथ आता है, जो मूवमेंट को फॉलो करता है। जब भी गमले के सामने कोई मूवमेंट होगा तो वह इसे अपने आंखों से फॉलो करेगा। यह स्मार्ट प्लांटर एक फ्री ऐप से कनेक्टेड है, जहां क्यूआर कोड के जरिए आप लॉग-इन करके देख सकेंगे कि आप किस तरीके के प्लांट का ध्यान रख रहे हैं।