नई दिल्ली।ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन बेसब्री से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लगने वाली सेल का इंतजार करते हैं। ऐसी ही एक सेल हाल ही में आयोजित की गई, जिसमें यूजर्स को 99 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिला। हम बात कर रहे हैं Amazon Prime Day Sale की, जिसका यूजर्स ने जमकर फायदा उठाया।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐमजॉन प्राइम सेल की जानकारी तो आपको भी थी, पर आपकी नजर इस 99 पर्सेंट डिस्काउंट ऑफर पर क्यों नहीं पड़ी, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। दरअसल, यह 99 पर्सेंट वाली डील एक बग के चलते ग्राहकों के हाथ लगी। हालांकि, जिन यूजर्स को इसका फायदा मिला उनके लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था।
रिपोर्ट्स की मुताबिक, कुछ यूजर्स को इस सेल में 9 लाख रुपये वाला कैमरा महज 6,500 रुपये में ही मिल गया। जैसे ही लोगों को इस डील का पता चला, वेबसाइट पर कैमरा प्रॉडक्ट खरीदने वालों की होड़ लग गई। इतने जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिलने वाले इन कैमरों की लिस्ट में सोनी, कैनन और फूजीफिल्म जैसी जानी-मानी कंपनियों के कैमरे शामिल थे।
हालांकि, यह तकनीकी खामी कुछ ही देर थी, लेकिन इतने समय में ही फटॉग्रफी के शौकीनों ने मौके का फायदा उठाते हुए 9 लाख रुपये (13,000 यूएस डॉलर) वाले Canon EF 800 lens को महज 6,500 रुपये (95 यूएस डॉलर) में खरीद लिया।
खरीदारी के बाद लोगों ने अमेरिका में रेडिट पर अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि किस्मत से उन्हें यह जबरदस्त कैमरा इतना सस्ता मिल गया। वहीं, कुछ लोगों ने आंशका जताई कि तकनीकी खामी के चलते मिले इस प्रॉडक्ट का ऑर्डर, कहीं बाद में अपने आप कैंसल न हो जाए।
खास बात यह है कि ऐमजॉन ने भी इन ऑर्डर्स को कैंसल न करने का फैसला किया और ऑर्डर किए गए प्रॉडक्ट की शिपिंग की। पेटापिक्सल के मुताबिक, जब खरीदारों ने ऐमजॉन के कस्टमर सर्विस में फोन किया, तो उन्हें बताया गया कि ऑर्डर जल्द ही डिलिवर किया जाएगा।
इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स ने तो इस जबरदस्त डील के लिए ऐमजॉन चीफ जेफ बेजॉस को शुक्रिया भी कहा। वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी थे, जो कार्ट में अपलोडिंग न हो पाने के चलते चाहकर भी इन कैमरों को खरीद नहीं पाए।