कोटा रेल मंडल को 2023-24 में 1537 करोड़ की आय, पिछले साल से 1.20% अधिक

24

टिकट बुकिंग से 550 करोड़ कमाए

कोटा। कोटा रेल मंडल को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1536.56 करोड़ रुपये की आय अर्जित हुई है, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुकाबले में 1.20 प्रतिशत अधिक है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की आय में 2.7 करोड़ यात्रियों की टिकट बुकिंग से 550 करोड़ रुपये, अन्य कोचिंग से रुपये 38.50 करोड़ रुपये , माल परिवहन से 906.06 करोड़ रुपये, विविध आय 42.40 करोड़ रुपये शामिल है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के कुशल मार्गदर्शन, वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

मालवीय ने कहा कि हम टीम भावना से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।