कोटा में सहकार उपहार केंद्रों पर बाजार से सस्ते मिलेंगे सामान

1573

कोटा। कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड इस बार भी आतिशबाजी के साथ मिठाइयां, नमकीन, भुजिया सहित कई मिठाई और पटाखे सस्ती रेट पर मिलेंगी। 1 नवंबर से शहर के कई स्थानों पर सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक उपभोक्ता भंडार खुल गए हैं।

कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के पूर्व चेयरमैन राजेश बिरला व चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला ने बताया कि भंडार पर भारत सरकार के उपक्रम एम.एम.टी.सी. लि. के पूर्ण 99.99 प्रतिशत शुद्धता के सोने के 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, 8 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम के सिक्के एवं चांदी के 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम, 100 ग्राम व 250 ग्राम के सिक्के मिल सकेंगे।

राजेश बिरला ने बताया कि शहर में 5 स्थानों पर उपहार बिक्री केंद्र खुले हैं। इसमें उपहार सुपर मार्केट, महावीर नगर तृतीय स्थित घटोत्कच चौराहे के पास, उपहार हाई पर मार्केट सब्जीमंडी, उपहार सुपर मार्केट स्टेशन भीमगंजमंडी थाने के पास,उपहार सुपर मार्केट थर्मल कॉॅलोनी एवं प्रधान कार्यालय कैनाल रोड गुमानपुरा कोटा शामिल है। बिरला ने बताया कि विशेष रुप से अच्छे किस्म के पटाखे शिवा काशी (तमिलनाडु) से काॅक ब्रांड मंगाए गए हैं। यह भी कम रेट में मिलेंगे।