कोटा में प्रथम अन्त्येष्टि बूथ की शुभारंभ पट्टिका का लोकार्पण

78

धर्म के अनुसार विधिपूर्वक अंतिम क्रिया करने में कोटा आगे: टीकाराम जूली

कोटा। First funeral booth in Kota: कर्मयोगी सेवा संस्थान अध्यक्ष अलका दुलारी जैन कर्मयोगी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के प्रथम अंत्येष्टि बूथ नयापुरा रोडवेज बस स्टैंड रैन बसेरे के पास कॉर्नर पर कोटा में स्थापित किए जाने वाले की शुभारंभ पट्टिका का लोकार्पण सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं कारागार विभाग के मंत्री टीकाराम जूली द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल, सहायक निदेशक भगवान सहाय शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण भार्गव, दी ह्यूमन हेल्पलाइन अध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ, एलबीएस से कुलदीप माथुर, संस्था कोटा उत्तर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, लक्ष्मीनारायण गर्ग, हेमंत सिंह, इंतकाल इंतजामिया कमेटी अध्यक्ष गुड्डू भाई वारसी, मुन्ना भाई, सलीम भाई उपस्थित रहे।

संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुदानित मुख्यमंत्री अंत्येष्टि अनुदान योजना के अंतर्गत 22 अप्रैल 2021 से कर्मयोगी सेवा संस्थान अधिकृत है। इस योजना का राजस्थान में सर्वाधिक सहयोग कोटा के निराश्रित एवं लावारिस दिवंगतों की उनके धर्म अनुसार विधि विधान के साथ की गई। राजस्थान सरकार दुख की घड़ी में भी निराश्रित एवं लावारिस व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील है।

कर्मयोगी ने मंत्री से प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं बड़े तहसील कस्बों में अंत्येष्टि बूथ की स्थापना किए जाने की मांग की। मंत्री का संस्था द्वारा आमंत्रित कोटा के विभिन्न किन्नर समुदाय प्रमुख ताराबाई, किन्नर प्रमुख मनीषा बाई, नया कोटा किन्नर प्रमुख रीना दीदी समूह ने राजस्थान में ट्रांसजेंडर उत्थान कोष के गठन किए जाने पर मंत्री का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने किन्नर समुदाय के लिए किन्नर कॉलोनी, आवासीय भूखंड, सामुदायिक भवन एवं निशुल्क स्कूटी देने का मांगपत्र प्रस्तुत किया।