कोटा में नए एयरपोर्ट निर्माण के प्रयास तेज करें: मुख्यमंत्री

0
489

कोटा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कहा कि कोटा में शुरू हुए एक हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य समय पर पूरे होंगे। उन्होंने नगरीय विकास मंत्री से चर्चा करते दूसरे शहरों के लिए भी बेहतरीन योजनाएं बनाने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने स्वायत्त शासन मंत्री तथा नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों को कोटा शहर में कोचिंग उद्योग के विस्तार के लिए नए हवाई अड्डे का निर्माण जल्द से जल्द करवाने के लिए केन्द्र सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग के साथ समन्वय कर विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, यह कोटा की जरूरत है।

कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 1056 करोड़ रुपए की लागत के 12 कार्यों के शिलान्यास एवं वरिष्ठ नगर नियोजक के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा। वर्ष 2021 तक सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजीव स्वरुप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास भास्कर ए सावंत, कोटा जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, विशेषाधिकारी आरडी मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में डिजिटल रूप से सीधा प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा, पुलिस उपमहानिरीक्षक कोटा रेंज रविदत्त गौड़, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, सचिव यूआईटी राजेन्द्रसिंह कैन, सीईओ जिला परिषद टीकमचन्द बोहरा, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर वासुदेव मालावत, कोटा दक्षिण कीर्ति राठौड़, एएसपी शहर प्रवीण जैन, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, डॉ. जफर मोहम्मद, बाल कल्याण समिति सदस्य अरुण भार्गव, सुरेश गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पशुपालक उपस्थित रहे।