कोटा के रियासतकालीन दरवाजों का निखरेगा स्वरूप : धारीवाल

0
589
Kota gate in the old city of Bikaner in the province of Rajasthan in India (Photo by: Andia/Universal Images Group via Getty Images)

कोटा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल 3 दिवसीय दौरे पर अपने गृहनगर कोटा में है। सोमवार को सुबह मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने शहर के परकोटे इलाके में 400 साल पुराने लाडपुरा गेट,पाटनपोल गेट-सूरजपोल गेट व किले की दीवार से जुड़े रियासतकालीन गेटों का निरीक्षण किया। ओर इनके जीर्णोद्धार के कार्य के लिए अधिकारियों से विचार विमर्श किया। इस दौरान जिला कलक्टर, यूआईटी सचिव, यूआईटी व नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि करोड़ो की लागत से 400 साल पुराने प्राचीन गेटों का कंजर्वेशन किया जाएगा। डीपीआर बन गई है। जनवरी ,फरवरी से काम शुरू हो जाएगा। एक साल में (मार्च 2022) तक कार्य पूर्ण होगा। शुरुआत में 5 गेट चिन्हित किये है।

मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि 400 सालों पहले इन गेटों का वास्तिवक स्वरूप कैसा था? ये जनता को दिखाना चाहते है। प्राचीन गेटों को वापस वास्तविक स्वरूप में लाने का एक प्रयास है। धारीवाल ने कहा हैरिटेज लुक को लेकर इंटक की ओर कुछ भी प्रयास नही किया गया इस कारण ऐसे कामो को हाथ मे लेना पड़ा है।