कैट परीक्षा आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत 3 अगस्त से, नोटिफिकेशन जारी

241

नई दिल्ली। कॉमन एडमिशन टेस्ट CAT 2022 के लिए नोटिफिकेशन रविवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षा की वेबसाइट अब एक्टिव हो गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर CAT 2022 के नोटिफिकेशन को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से किया जाता है।

कॉमन एडमिशन टेस्ट, 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत 3 अगस्त को सुबह 10 बजे से की जाएगी। बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा हो सकेंगे। वहीं , आवेदन की आखिरी तारीख 14 सितंबर को निर्धारित की गई है।

परीक्षा 27 नवंबर को: आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से CAT 2022 परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर, 2022 को किया जाना निर्धारित है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन कुल 150 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर तीन पाली में किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के शहर को चुनने का मौका भी मिलेगा। वहीं, कैट परीक्षा के प्रवेश पत्र को 27 अक्तूबर, 2022 को जारी किया जाएगा।

कैट परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 31 जुलाई, 2022
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 03 अगस्त, 2022
  • आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 13 सितंबर, 2022
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- 27 अक्तूबर, 2022
  • परीक्षा की तारीख- 27 नंवंबर, 2022
  • परिणाम जारी होने की तारीख- जनवरी का दूसरा हफ्ता (अस्थायी)

जरूरी योग्यता
CAT परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्नातक में कम से कम 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं।

ऐसे चेक करें नोटिफिकेशेन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर बाईं ओर दिखाई दे रहे know More के सेक्शन में जाएं।
  • अब कैट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नोटिफिकेशन आपके सामने की स्क्रीन पर एक पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर के आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।