कोरोना के खतरे से सहमा बाजार, सेंसेक्स 580 अंक लुढ़क कर 60,300 से नीचे

0
132

मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार कोरोना के खतरे से सहम गया। नतीजन सेंसेक्स 625 अंक टूट गया। जबकि, निफ्टी में 18000 से नीचे कारोबार की शुरुआत हुई। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स फ़िलहाल सुबह 10 :06 बजे 579.85 अंक फिसल कर 60,246.37 और निफ़्टी 180.40 अंक टूटकर 17,946.95 पर कारोबार कर रहा है

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बेंचमार्क 625 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 60200 के लेवल पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बेंचमार्क भी पिछले दिनों की मजबूती गंवाते हुए 18000 के लेवल से नीचे पहुंच गया है।

निफ्टी 150 अंकों की गिरावट के साथ 18 हजार के नीचे 17977 पर खुला। वहीं, बैंक निफ्टी 457 अंकों की गिरावट के साथ 41951 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में महज चार शेयर ही हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए।