कश्मीर फाइल्स’ के बाद श्याम बेनेगल ने रिलीज किया फिल्म ‘मुजीब’ का पोस्टर

0
207

मुंबई। देश में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की लोकप्रियता के बीच एक और फिल्म का पोस्टर यहां मुंबई में बिना किसी शोरगुल के लॉन्च कर दिया गया जिसमें मुसलमानों के मुसलमानों से ही दशकों तक पीड़ित रहने की दर्दनाक कहानी है। बांग्लादेश को अलग राष्ट्र बनाने के लिए पूरा जीवन समर्पित रहे और ‘बंगबंधु’ के नाम से लोकप्रिय नेता शेख मुजीबुर्रहमान पर भारत और बांग्लादेश के सहयोग से बनी यह फिल्म ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ (Mujib: The Making of a Nation) रिलीज के लिए तैयार है।

फिल्म का पोस्टर फिल्म के निर्देशक श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) ने रिलीज किया। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद पूर्वी पाकिस्तान के लोगों के हित के लिए अनवरत संघर्षरत रहे शेख मुजीबुर्रहमान को पाकिस्तान के सैन्य शासकों ने बहुत प्रताड़ित भी किया और वह आजादी मिलने के बाद से बांग्लादेश बनने तक के समय में बार बार जेल गए। जिंदगी के करीब 11 साल जेल में बिताने वाले शेख मुजीबुर्रहमान को बांग्लादेश का राष्ट्रपिता भी कहा जाता है।

अपने राजनीतिक करियर के शुरुआती दिनों से ही महात्मा गांधी से प्रभावित रहे शेख मुजीबुर्रहमान की उनसे मुलाकात भी हुई। इस मुलाकात ने मुजीब को बहुत प्रभावित किया और उसके बाद वह ताउम्र गरीबों, शोषितों व वंचितों के लिए संघर्ष करते रहे। फिल्म ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में उनके इसी संघर्ष को और बांग्लादेश को विश्व के नक्शे पर एक नए देश के रूप में उभरने की कहानी दिखाई गई। फिल्म है तो वैसे बायोपिक लेकिन इसमें उस समय के कालखंड और राजनीतिक परिदृश्य को ऐतिहासिक सत्यता के साथ प्रस्तुत करने की निर्देशक श्याम बेनेगल ने पूरी कोशिश की है।

फिल्म ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ (Mujib: The Making of a Nation) का निर्माण भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम ने मिलकर किया है। इस फिल्म का एलान शेख मुजीबुर्रहमान की सौवीं जयंती शुरू होने के मौके पर किया गया और फिल्म के पूरे होने की जानकारी उनकी 102वीं जयंती पर दी गई और इसका पोस्टर रिलीज का गया। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक श्याम बेनेगल ने कहा कि शेख मुजीबुर्रहमान जैसी महान शख्सियत के जीवन को परदे पर उतारना आसान काम नहीं था। बेनेगल ने उम्मीद जताई कि फिल्म का पोस्टर लोगों से संवाद स्थापित करने में जरूर सफल रहेगा।

चर्चित अभिनेता अरिफिन शुवू (Arifin Shuvoo) ने फिल्म ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ (Mujib: The Making of a Nation) में शेख मुजीबुर्रहमान का किरदार निभाया है।