कमजोर मांग से चांदी 200 रुपये सस्ती, सोना स्थिर, जानिए क्या रहे दाम

624

नयी दिल्ली/कोटा ।कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्थिर रुख के साथ 32,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग की वजह से चांदी की कीमत 200 रुपये टूटकर 38,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 32,220 रुपये और 32,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ। इसी प्रकार गिन्नी का भाव 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव घटकर 1,239.58 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का मूल्य घटकर 14.68 डॉलर प्रति औंस रह गया।

हाजिर चांदी का भाव 200 रुपये की हानि के साथ 38,600 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी में चांदी का भाव 221 रुपये की हानि के साथ 38,130 रुपये प्रति किलो रह गया। इसके अलावा चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बना रहा।

कोटा सर्राफा
चांदी 38200 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 32100 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37440 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 32250रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37620 रुपये प्रति तोला।