कमजोर उठाव से रामगंज मंडी में धनिया के भाव 50 से 75 रुपये मंदे रहे

141

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में गुरुवार को धनिया की आवक 4500 बोरी की रही। कमजोर उठाव से धनिया के भाव 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल मंदे रहे। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत से 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमजोरी के साथ खुले थे, जो नीलामी के अंत मे ,50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी के साथ बंद हुए।

लेवाली आज मिलीजुली रही। हल्के तथा चालू क्वालिटी के कम रेंज वाले मालो में लेवाली फिर भी ठीक व जोशपूर्ण रही। लेकिन मिडियम व स्कुटर टाइप के माल कल के भावों से 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल मंदे बिके। अच्छे व बेस्ट रंगदार माल के बाजार बने हुए रहे। स्पेशल ग्रीन की एक ढेरी आज 13800 रुपये प्रति क्विंटल में बिकी। मंडी में धनिया की विभिन्न किस्मों के धनिया के भाव इस प्रकार रहे

धनिया गीला 4500 से 5500 रुपये, गिला 3 से 3.5 kg बोरी घटवाला 5700 से 6500 रुपये, बादामी ड्राई 5650 से 6100 रुपये, ईगल 6200 से 6600 रुपये, स्कुटर 6800 से 7300 रुपये, रंगदार 7600 से 9000 रुपये। बेस्ट ग्रीन 9500 से 11000 रुपये, स्पेशल ग्रीन 12000 से 13800 रुपये और धनिया पुराना 5700 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल।