कमजोर उठाव से रामगंजमंडी में धनिया के भाव स्थिर रहे

0
294

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया की आवक 3500 बोरी की रही । कमजोर उठाव से धनिया के पूर्व स्तर पर बने रहे।कारोबारियों के अनुसार बाजार शुरुआत से समान भावो पर खुले व नीलामी के पूरी होने तक लगभग समान भावो पर ही बंद हुए।

शुक्रवार को ncdex पर धनिया कमोडिटी में तेजी के बाद लूज मंडी में भी सुधार दिखाई दिया था। वही साथ ही थप्पीयो मे भी ऊँचे भावो में पूछ-परख के भाव सुने थे, लेकिन बाजार में उसका कोई विशेष अंतर देखने को नही मिला। ऑल ऑवर बाजार लगभग सभी मालो में क्वालिटी अनुसार अपने स्टेंड भावो पर बने हुए रहे।। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 6250 से 6600 रु धनिया ईगल 6650 से 7100 रु धनिया स्कुटर 7250 से 7700 रु धनिया रंगदार 7800 से 8500 रु धनिया बेस्ट ग्रीन 8700 से 9800 रु धनिया पुराना 6150 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल।