ऑटो, रियल्टी शेयर्स के सपोर्ट से सेंसेक्स 60 हजार और निफ्टी 17,850 के ऊपर बंद

0
244

मुंबई। हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 60,303 पर और निफ्टी 17,932 पर खुला। कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसी दौरान सेंसेक्स ने 60,412 का नया रिकॉर्ड बनाया और अंत में बाजार फ्लैट बंद हुए। सेंसेक्स 29 पॉइंट चढ़कर 60,078 पर और निफ्टी मामूली 2 पॉइंट चढ़कर 17,855 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 13 शेयर्स बढ़त के साथ और 17 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे। जिसमें मारुति के शेयर में 6.53%, M&M के शेयर में 4.14% और बजाज ऑटो के शेयर में 2.77% की तेजी रही। वहीं HCL टेक के शेयर 4.58% और टेक महिंद्रा के शेयर 3.30% गिरकर बंद हुए।

बाजार को ऑटो और रियल्टी शेयर्स का सपोर्ट मिला। NSE पर ऑटो इंडेक्स में 3.22% और रियल्टी इंडेक्स में 2.99% की तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान IT और फार्मा शेयर्स पर दबाव दिखा। IT इंडेक्स 2.88% और फार्मा इंडेक्स करीब 1% गिरकर बंद हुआ। 6.44% की तेजी के साथ मारुति का शेयर निफ्टी का टॉप गेनर बना।