एलन के 128 स्टूडेंट्स INMO के लिए चयनित

0
857

कोटा। होमीभाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन मुम्बई द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलम्पियाड (आईएमओ) के द्वितीय चरण रीजनल-मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड (आरएमओ) का परिणाम जारी कर दिया गया। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर श्रेष्ठता सिद्ध की है।

निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि 20 अक्टूबर को आयोजित आरएमओ के परिणामों में देश के कुल 1092 स्टूडेंट्स को आईएमओ के तृतीय चरण इंडियन नेशनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड (आईएनएमओ) के लिए पात्र घोषित किया गया। इसमें 128 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से चयनित हुए हैं।

चयनित स्टूडेंट्स में क्लासरूम प्रोग्राम से 111 तथा वर्कशॉप प्रोग्राम से 17 स्टूडेंट्स शामिल माहेश्वरी ने बताया कि आईएनएमओ की परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए श्रेष्ठ 35 विद्यार्थियों को चुना जाएगा। इन 35 स्टूडेंट्स के लिए कैम्प आयोजित किया जाएगा। कैम्प में प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ 6 चयनित स्टूडेंट्स की टीम 61वें इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलम्पियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।