एलआईसी ने लॉन्च की धन रेखा पॉलिसी, जानिए इसकी खासियत

0
456

नई दिल्ली। LIC Dhan Rekha Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम ने मंगलवार को अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नई पॉलिसी धन रेखा पॉलिसी लॉन्च की है । पॉलिसी की खास बात ये है कि ये आपको मनी बैक के साथ सौ प्रतिशत की मैच्योरिटी भी देगा। साथ ही इसका प्लान नंबर 863 होगा। कहीं भी निवेश करने से पहले एक आम व्यक्ति की कुछ इच्छाएं होती हैं। जैसे कि उसे कम समय तक पैसा देना पड़े।

इसी को ध्यान में रखते हुए एलआईसी ने धन रेखा बीमा को मार्केट में लॉन्च किया है। ये प्लान आपको 125 फीसदी तक का सम एस्योर्ड देगा। इसके साथ ही इसमें दो तरह के प्रीमियम, सिंगल और सीमित प्रीमियम भुगतान का विकल्प भी दिया जाता है। शेयर मार्केट से लिंक न होने के कारण इसमें रिस्क भी कम है। आज हम आपको बेहद लो रिस्क पर उपलब्ध धन रेखा प्लान की खासियत के बरे में बताएंगे। आइए जानते हैं इस खास स्कीम के बारे में –

खास बातें: इस तरह के मनी बैक प्लान में आमतौर पर दो स्थितियों में लाभ दिए जाते हैं। पहला “उत्तरजीविता लाभ’ यानी पॉलिसीधारक के परिपक्वता तिथि तक जीवित रहने पर, और दूसरा ‘मृत्यु लाभ’।

एलआईसी धन रेखा के जीवन रक्षा लाभ
20 साल की पॉलिसी – 10वें और 15वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 10%। 20 वें वर्ष में, 6 वें वर्ष से 20 वें वर्ष तक 50 रुपये प्रति 1,000 बीमा राशि पर सम एश्योर्ड + गारंटीड एडीशन दिया गया है। जबकि 1 से 5 वें वर्ष के लिए कोई जीए नहीं है।

30 साल की पॉलिसी – 15वें, 20वें और 25वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 15%। 30वें वर्ष पर, 6 से 20 वर्ष तक बीमित राशि + 50 रुपये प्रति 1,000 रुपये की बीमा राशि पर अतिरिक्त गारंटी दी गई है। 21वें से 30वें वर्ष तक, 55 रुपये प्रति 1,000 सम एश्योर्ड पर जीए दिया गया है।

40 साल की पॉलिसी – 20वें, 25वें, 30वें और 35वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 20%। 40वें वर्ष में, 6 से 20 वर्ष तक बीमित राशि + 50 रुपये प्रति 1,000 रुपये की बीमा राशि दी गई है। 21वें से 30वें वर्ष तक, 55 रुपये प्रति 1,000 सम एश्योर्ड पर जीए दिया गया है। अंतिम 31 से 40 वर्षों की अवधि के लिए, जीए की गणना 60 रुपये प्रति 1000 सम एश्योर्ड दिया जाएगा।