iPhone 12 Pro स्मार्टफोन पर 42 हजार की छूट, जानिए नई कीमत

0
253

नई दिल्ली। एप्पल आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती हुई है। iPhone 12 और iPhone 12 Mini के दाम कम होने के बाद अब कंपनी ने प्रो मॉडल को भी सस्ता कर दिया है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर यह स्मार्टफोन 42 हजार रुपये तक सस्ता हो गया है। यानी इस प्रो मॉडल को आप लगभग आईफोन 13 के दाम में खरीद सकते हैं। प्रो मॉडल होने के चलते इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

नई कीमत: आईफोन 12 प्रो स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट- 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी में आता है। लॉन्चिंग के समय स्मार्टफोन के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये थी। हालांकि अमेजन इंडिया पर फोन 25 फीसदी डिस्काउंट के बाद 94,900 रुपये में बिक रहा है। यानी फोन पर 25 हजार की छूट मिल रही है। इसी तरह छूट के बाद 256 जीबी वेरिएंट 99,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट 1,07,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी टॉप वेरिएंट 42 हजार रुपये की छूट पर मिल रही है। ध्यान रहे कि यह कीमत सिर्फ Apple स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेंगी।

फीचर्स: बता दें कि आईफोन 12 प्रो मॉडल को 2020 में लॉन्च किया गया था, जो फीचर्स के मामले में 13 प्रो से बहुत पीछे नहीं है। इसमें 6.10 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1170×2532 पिक्सल है। स्मार्टफोन में हेक्सा-कोर Apple A14 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। आईफोन 12 प्रो वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी करता है। इसमें डस्ट और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।

ट्रिपल कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए iPhone 12 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें f/1.6 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और f/2.0 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन चार कलर ऑप्शन- गोल्ड, ग्रेफाइट, पैसिफिक ब्लू और सिल्वर में आता है।