इंटरनेशनल रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड ओलंपियाड में एलन का उत्कृष्ट प्रदर्शन

99

कोटा। International Reasoning & Aptitude Olympiad: सिल्वरज़ोन फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड ओलिंपियाड के परिणामों में एलन पीएनसीएफ कोटा के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

एलन वाइस प्रेसिडेंट एवं पीएनसीएफ हेड, अमित गुप्ता ने बताया कि कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 23 नवंबर को आयोजित की गई, इस परीक्षा में एलन पीएनसीएफ कोटा के कक्षा 6-10 के 5 विद्यार्थियों, अयाना सिंह, समर्थ अग्रवाल ,श्रेयांश राज, अनुब्रता सरकार एवं अन्वेषा सत्पथी ने ओलंपियाड लेवल पर रैंक-1 हासिल की है।

31 विद्यार्थियों ने ओलंपियाड लेवल पर टॉप-100 में स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही 44 विद्यार्थियों ने जोनल स्तर पर एवं 125 विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर टॉप-100 में स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर एलन पीएनसीएफ के अध्यापकों ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।