आईएफएस मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

236

नई दिल्ली। UPSC IFS Main Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से परिणाम मेरिट सूची देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी आईएफएस 2022 की मुख्य परीक्षा 20 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित की गई थी। योग्य उम्मीदवारों ने साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण के लिए योग्यता प्राप्त की है।

धौलपुर हाउस में होंगे साक्षात्कार
संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम की अधिसूचना में कहा गया है, इन उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) उचित समय पर शुरू किया जाएगा, जो संघ लोक सेवा आयोग के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली -110069 के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर Whats New सेक्शन में जाएं और IFS Main 2022 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यूपीएससी आईएफएस परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा डाउनलोड करें और जांचें।