अमेरिका-चीन के ट्रेड वॉर के बीच सेंसेक्स 95 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,300 से नीचे

946

नई दिल्ली। अमेरिका-चीन के बीच संभावित ट्रेड वॉर के बीच भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में लगातार आठवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 95 अंकों की गिरावट के साथ 37,452 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के साथ 11,300 अंकों के स्तर से नीचे गिरकर 11,278 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आईटी, टेक, मेटल, ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली का माहौल रहा।

शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 37,697 अंकों पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स हरे निशान में कारोबार करता रहा। लेकिन तीन बजे के बाद अंतिम वक्त छाई बिकवाली के कारण सेंसेक्स ने दिनभर की बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। कुछ ऐसा ही हाल निफ्टी में रहा और दिनभर की बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में बंद हुआ।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में सुजलॉन 14.29 फीसदी, पीएनबी हाउसिंग 12.08 फीसदी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपर्स लिमिटेड 8.08 फीसदी, शंकारा 8.06 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 6.72 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 1.54 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.18 फीसदी, यस बैंक 1.12 फीसदी, भारती एयरटेल 1.06 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.02 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में टाटा स्टील पीपी 9.96 फीसदी, साउथ बैंक 8.17 फीसदी, डेल्टा कॉर्पोरेशन 6.99 फीसदी, VENKY’S इंडिया लिमिटेड 6.44 फीसदी, टाटा स्टील 6.10 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.78 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.07 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.04 फीसदी इंफोसिस 0.64 फीसदी, कोटक बैंक 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।